बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने महिला को हंसिया और डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया। उसके बच्चे को कुएं में फेंकने का प्रयास किया। घटना की तहरीर महिला ने पुलिस को दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना अंतर्गत बल्लान के मजरा भरथा पुरवा निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी रजौली ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने पति के साथ घर पर थी। उसके दरवाजे पर बछिया बंधी हुई थी। गांव के ही किशोरी पुत्र शिवबालक, पुष्पराज यादव पुत्र किशोरी व किशोरी की पत्नी बैलगाड़ी लेकर आए। बैलगाड़ी निकालने के लिए दरवाजे में बंधी बछिया को उठाकर फेंक दिया। जब वह घर से बाहर आई तो उसको गालियां देने लगे। हंसिया, लाठी, डंडा लेकर मारने पीटने लगे। विरोध करने पर उसके दो माह के बच्चे को कुएं में फेंकने का प्रयास ...