किशनगंज, जुलाई 12 -- पोठिया। शुक्रवार को किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित सेठाबाड़ी गांव के निकट मवेशी बचाने के क्रम में बाइक चालक गिर कर घायल हो गया। घायल की पहचान छतरगाछ डाकघर में कार्यरत डाक वाहक मो जहूर आलम 50 निवासी रहमतपुर थाना पहाड़कट्टा के रूप में हुई है। घायल हुए मो जहूर आलम को तत्काल लोगो ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल छतरगाछ भेज दिया है। दरअसल सेठाबाड़ी गांव के निकट यह सड़क हादसा शुक्रवार को तकरीबन 1बजे उस समय हुई,जब मो जहुर आलम छ्तरगाच पोस्ट ऑफिस से डाक लेने व ले जाने के लिए अपनी बाइक से तैयबपुर के लिए बाइक से रवाना हुआ था। इसी क्रम में सेठाबाड़ी गांव के निकट बाइक के सामने अचानक एक गाय आ गया,जिससे मो जहुर आलम अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया। ओर वह अचेत हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल घायल को दूसरे वाहन से रेफरल अस्पताल छतरगाछ भेजा गया, जहां ...