लखनऊ, नवम्बर 24 -- काकोरी क्षेत्र के मोहन रोड पर मदारपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में काकोरी स्थित बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व एकाउंटेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अलीगंज निवासी व काकोरी स्थित बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मनोज वर्मा और एकाउंटेंट उपेंद्र सिंह क्रेटा कार से सोमवार की सुबह उन्नाव के मोहन स्थित बैंक शाखा जा रहे थे। जब यह लोग मोहान रोड स्थित मदारपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी कार के सामने मवेशी आ गया। उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बैं...