गोपालगंज, जनवरी 24 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरिया मेहिया टोला में शुक्रवार को ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। मामले में स्थानीय लोगों के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को तस्करी के लिए पिकअप वाहन से ले जाए जा रहे एक मवेशी के साथ चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विजयीपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की पिकअप में एक मवेशी को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा था। इसे देखकर कुछ युवकों ने पिकअप का पीछा किया और बैरिया टोला मेहिया के पास वाहन को घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को धर दबोचा। घटना की सूचना विजयीपुर और कटेया थाना की पुलिस को दी गई। कटेया पुलिस मौके पर शीघ्र पहुंच गई। जबकि विजयी...