चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता गौ तस्करी को लेकर मंगलवार की देर शाम झारखंड के सीमावर्ती ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के सोरडा चट्टागांव के पास दो गुटों के बीच बमवारी हुई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं सूचना मिलते ही बिसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक सुन्दरगढ़ जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के सोरडा चट्टागांव के रास्ते मवेशी तस्कर झारखंड के आनंदपुर इलाका होते चक्रधरपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मंगलवार की शाम करीब साढे सात बजे झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से चार पांच बाइक पर सवार होकर करीब दर्जन भर हथियार से लैस युवक आये और मवेशी तस्करों से उलझते हुए बम से हमला कर दिया। साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद तस्करों द्वारा करीब चार युवकों को...