गिरडीह, फरवरी 3 -- बेंगाबाद। छोटकी खरगडीहा के दुबेडीह से पचंबा-जगमनरायडीह बाइक से एक साथ जा रहे टाईल्स- मार्बल के तीन मिस्त्री को ग्रामीणों ने शनिवार की रात पकड़ लिया, और मवेशी चोर होने के संदेह पर उनलोगों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की घटना में तीनों लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीनों लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। यह घटना ताराटांड़ पंचायत के बड़ियाबाद के टोला जगनूडीह की है। भुक्तभोगी तीनों पचंबा जगमनरायडीह के रहनेवाले हैं। छोटकी खरगडीहा के दुबेडीह अनंत दुबे के घर में टाईल्स-मार्बल का काम करके रात साढ़े सात बजे बाइक से तीनों छोटकी खरगडीहा-ओझाडीह मुख्य पथ होकर अपना घर वापस लौट रहे थे। इस बीच जगनूडीह के पास तीनों लोगों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। 51 लोगो...