फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- शमसाबाद, संवाददाता। मवेशी चोर ग्रामीणो की नींद उड़ाये हुये हैं। रोशनाबाद, असगरपुर के ग्रामीण मवेशी चोरों को लेकर परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणो ने सुरक्षा को लेकर आवाज उठायी है। आए दिन किसी न किसी गांव से भैंस चोरी हो रही है। इससे पशुपालक को बड़ा नुकसान हो रहा है। रोशनाबाद निवासी नरवेश की एक भैंस को चोर चुरा ले गये। भैस ढूंढने के लिए पशु पालक लगा है लेकिन कहीं उसका पता नही चल रहा है। असगरपुर निवासी राजेंद्र की भैंस को चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया। परिजन रात में जाग गए। इस पर शोर शराबा किया तो चोर भा गगए। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त नही कर रही है जिसके चलते चोरों ही चहल कदमी बनी हुयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...