प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 5 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर पुलिस और स्पेशल टीम की मंगलवार रात चोरों से मुठभेड़ हो गई। मवेशी चोरों के गोली चलाने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो घायल हो गए। उनके पैर में गोली लग गई। जबकि साथ मौजूद दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फतनपुर के पटहटिया खुर्द, रामापुर, कोयम सहित अन्य गांव से हाल में भैंस, बकरी चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थीं। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में फतनपुर पुलिस और स्पेशल टीम मंगलवार रात गीतानगर कैलीडीह रोड पर मौजूद थी। तभी पिकअप से आए लोग रोकने पर पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायिरंग में पैर में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। जबकि दो अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से पिकअप, उसमें लदी तीन भैंस, एक भैंस का बच्चा, द...