लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- नीमगांव, संवाददाता। थाना नीमगांव क्षेत्र की चौकी सिकंदराबाद के गांव बेलाबोझी में रात को मवेशी चोरों और ग्रामीणों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। बदमाश तीन भैंस खोलकर पिकअप में लाद रहे थे, तभी पशु मालिक रूपचंद्र वर्मा व रामस्वरूप वर्मा की नींद खुल गई। शोर मचाते ही दर्जनभर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मवेशी चोरों से भिड़ गए। ग्रामीणों की बहादुरी से दो भैंसें छुड़ा ली गईं, लेकिन बदमाश असलहे लहराते हुए एक भैंस को पिकअप में लेकर फरार हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची सिकंदराबाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और बयान दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन थाना अध्यक्ष अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाए। ...