प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली चुंगी गांव निवासी कृष्ण कुमार गौड़ पशुपालन करता है। सोमवार शाम पशुओं को पशुशाला में बांध रखा था। बताते है आधी रात को आधा दर्जन मवेशी चोर पिकअप से आए। आरोप है कि पशुशाला के पास खटपट की आवाज और कुत्तों के भौंकने पर कल्लू जग गया। देखा तो भैंस को चोरी करने के लिए आधा दर्जन चोर पशुशाला के पास खड़े थे। कल्लू लाठी लेकर हल्ला गुहार मचाते हुए दौड़ा लिया। मवेशी चोर पिकअप की तरफ भागने लगे। कल्लू के चोरों के पास पहुंचने पर चोर पिकअप पर सवार होकर ईंट पत्थर मारने लगे। पत्थर कल्लू के सिर में लग गया। जिससे वह घायल हो गया। मवेशी चोर पिकअप लेकर जामताली होते हुए दिलीपपुर की तरफ भाग निकले। कल्लू ने पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...