छपरा, अप्रैल 7 -- छपरा, हमारे संवाददाताl शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मवेशी चोरी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पंच मंदिर के समीप सोमवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने एक मवेशी चोर को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार मवेशी चोर रिविल गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता हैl वहीं तीन मवेशियों को भी पुलिस ने बरामद किया हैl इस गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी को लेकर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर महताब खान व अन्य पुलिस पदाधिकारी छापामारी कर रहे हैं। उधर टाउन थाना क्षेत्र के साहेबगंज के समीप कुछ लोगों ने एक पिकअप वैन पर मवेशी ले जा रहे चोरों को पकड़ के मारपीट कर उसे टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंप दिया। पुलिस ने आधा दर्जन मवेशियों को ...