हरदोई, नवम्बर 8 -- सुरसा। थाना सुरसा पुलिस ने मवेशी चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5,870 नगद बरामद किए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम हुंसियापुर निवासी शेर सिंह ने 7 नवम्बर को चौकी सेमरा चौराहा पर तहरीर देकर बताया था कि उनके गांव के बाहर बंधे चार मवेशी रात में अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान पुलिस ने शनिवार को चोरी का खुलासा करते हुए रामसागर निवासी ग्राम पड़रिया थाना सुरसा और वकील निवासी ग्राम लालपुर कन्हरी थाना बिलग्राम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल विपिन, संजय और हिमांशु चौधरी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, दोनों ...