बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सड़क जाम शेखपुरा-लखीसराय मार्ग पर दो घंटे तक ठप रही गाड़ियों की आवाजाही शेखपुरा, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के सिरारी बाजार में लगातार हो रही मवेशियों चोरी से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को शेखपुरा-लखीसराय मार्ग को सिरारी गांव के समीप जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 सितंबर की रात सिरारी गांव के रामानुज सिंह के बथान से एक भैस की चोरी हुई थी। इसकी लिखित शिकायत सिरारी थाना में की गई। अभी मवेशी चोरों का पता भी नहीं चला कि शुक्रवार की रात रामानुज सिंह के बथान से फिर तीन भैसों की चोरी हो गई। इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विरोध जताया। सूचना...