साहिबगंज, अगस्त 19 -- बोरियो। थाना क्षेत्र के जिरूल गांव में बीती रात बाइक लेकर अज्ञात चोरों द्वारा मवेशी चोरी करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के द्वारा पीछा करने पर बाइक छोड़ कर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात करीब 1:00 बजे जिरूल गांव के शिबू चौधरी के घर में अज्ञात चोर घुस कर मवेशी चोरी कर भाग रहे थे। घर के दूसरी ओर छ्त पर सो रहे बच्चों ने देख लिया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा चोरों को पीछा कर खदेड़ने पर अपना होण्डा साईन बाइक संख्या-जेएच-18 जी 1258 शिबू के घर के बाहर हीं छोड़ कर फरार हो गए। सुबह होने पर पुलिस को घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा देने पर बोरियो थाना के एएसआई प्रभा शंकर दुबे दल-बल के साथ जिरूल पहुँच कर मामले की छानबीन की। चोरों के बाइक को जब्त कर थाना ले आए। श्री दुबे ने बताया कि बाइक के ...