पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के श्रीनगर पुलिस ने शनिवार रात 12 बजे के आसपास लाल रंग के पिकअप मालवाहक वाहन में क्रुरता के साथ ले जा रहे एक साढ़ को बरामद कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे के आसपास श्रीनगर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी में गश्ती के दौरान एक छोटा पिकअप मालवाहक वाहन को रोका गया। रोकने के साथ ही सवार तीन लोग काफी घबराने लगे। पिकअप वाहन में जांच करने पर क्रुरता की तरह साढ़ को बंधा पाया गया। साढ़ के मुंह से आवाज नहीं निकले इसके लिए काफी क्रुरता पूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा था। पिकअप मालवाहक वाहन पर बैठे चालक, उप चालक एवं एक अन्य लोगों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर तीनों आरोपी ने अररिया जिले के एक गांव से सड़क किनारे साढ़...