गिरडीह, मई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह एवं इसके आस-पास के इलाकों में जानवर चोरी कर स्कार्पियो से लादकर ले जानेवाला एक गिरोह सक्रिय है। इसी गिरोह का एक सदस्य ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया है जबकि उसके दो अन्य साथी स्कार्पियो लेकर फरार होने में सफल रहे हैं। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मटरूखा निवासी राजेंद्र कुमार मंडल की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं पकड़े गये मो सद्दाम नामक युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। राजेंद्र का कहना है कि वह दूध लेकर सुबह जा रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो वाहन संख्या जेएच11डब्लू/9561 तेजी से आया और उसे जान मारने की नीयत से धक्का मारने का प्रयास किया। उक्त गाड़ी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुटवाढ़ाब निवासी मो सद्दाम चला रहा था जबकि स्कार्पियो में तीन अन...