रांची, सितम्बर 28 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रवि स्टील स्थित हरिहर कॉलोनी से कार सवार तीन चोर चार बकरी चुराकर फरार हो गए। वहीं बकरी मालिक रमेश यादव द्वारा विरोध करने पर चोरों ने उसे कार से कुचलने का प्रयास किया। घटना 23 सितंबर दोपहर एक बजे की है। इस संबंध में पीड़ित ने रातू थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि तीनों चोर रमेश की चार बकरियां चुराकर भाग रहे थे जब रमेश ने कार रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने उसे कार से कुचलने का प्रयास किया। चोरों ने कार की बोनट पर लगभग 200 मीटर तक घसीटते रहे। इसके बाद कार चालक ने स्टीयरिंग घुमाकर रमेश को कार से गिरा दिया और बकरी लेकर भाग निकले। कार से घिसटने के कारण रमेश यादव को काफी चोट आई है। यह घटना पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हो गई है। रमेश के अनुसार इससे पहले भी चोर उसकी क...