भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में उफान से शहर से सटे दियारा पर स्थित दर्जनों गांव में भयावह बाढ़ आ गयी है। लोग अपने परिवार व सामान के साथ सुरक्षित जगहों पर पलायन को मजबूर हैं। गांव छोड़ने को मजबूर हर परिवार के पास कई गाय, भैंस व बकरियां भी है। बाढ़ पीड़ित अपने मवेशियों को निकालने में लगे हुए हैं। साथ-साथ मवेशियों के चारे की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। शहर की सड़कों पर इन दिनों सुरक्षित जगह की तलाश में पशुपालक व मवेशियों की कतार दिख रही है। मवेशियों को टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, किलाघाट, हवाई अड्डा व विश्वविद्यालय क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं। शंकरपुर पंचायत के दारापुर निवासी बच्ची कुमार ने बताया कि मवेशियों के लिए जमा सूखा चारा पानी में खराब हो गया है। कई लोगों के पास जमा गेहूं का भूसा पानी में बह गया ...