अररिया, जुलाई 20 -- अररिया, निज संवाददाता। शुक्रवार की रात अररिया- बांसबाड़ी मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठा के बगल के बहियार से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। मृतक पशुपालक 60 वर्षीय राजू यादव शहर के खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 11 का रहनेवाला था। शुक्रवार शाम राजू यादव मवेशी चराने बहियार गया था। देर शाम मवेशी तो आ गया लेकिन राजु के नहीं पहुंचने पर खोजबीन की गयी तो उनका शव बहियार में नदी किनार से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर नगर पुलिस बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में मृतक के बेटे कुंदन कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को करीब चार बजे दिन में उनके पिता बहियार भैंस चराने गये थे और देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे। इ...