दुमका, अगस्त 12 -- दलाही। मवेशी चराने गई महिला की चेकडैम में डूबने से मौत हो गई है। घटना मसलिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक मसलिया थाना क्षेत्र के सापचाला पंचायत के महतोडीह गांव की एक आदिवासी महिला अपनी पोती के साथ सोमवार को भैंस (मवेशी) चराने दिनारी नदी अवस्थित चेकडैम किनारे गई हुई थी। इसी क्रम में मवेशी चेकडैम पार कर जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड के दिनारी बहियार चली गई और धान फसल खाने लगी। जिसको वापस लाने के लिए महिला ने भी चेकडैम पार करने के लिए छलांग लगा दी। देर तक दादी को चेकडैम से नहीं निकलता देखा उक्त घटना की जानकारी पोती ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों घटनास्थल पहुंचकर चेकडैम में खोजबीन कर महिला को बहार निकाला गया। लेकिन तबतक महिला ने दम तोड़ दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...