जमुई, जुलाई 8 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के निमारंग बहियार में मवेशी चराने को लेकर शराब के नशे में धुत लोगों ने भछियार निवासी सुरेंद्र कुमार की जमकर पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को टाउन थाना में आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है। शराब के नशे में मारपीट का आरोप सुदीन यादव, राजकुमार यादव और कारु कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाया है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अपने मवेशी को चराने के लिए नीमारंग बहियार लेकर गए थे। हमसे पहले संजय यादव का पुत्र भी मवेशी चरा रहा था। उसी जगह पर वे भी मवेशी चराने लगे। इसी दौरान उक्त सभी लोगों के द्वारा गाली- गलौज किया जाने लगा। जब गाली- गलौज का विरोध किया गया तो उनके साथ बेरहमी से लात घुसे व लाठी डंडा से मारपीट की गई। जिस वजह से वे टाउन थाना में आवेदन देक...