देवघर, सितम्बर 7 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के कदई गांव अवस्थित अजय नदी किनारे मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दोनों पक्षों का एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस को दी गयी शिकायत में कदई गांव निवासी पीड़ित तेज नारायण मंडल ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाएं मवेशियों को नदी किनारे चरा रही थीं। उस दौरान मवेशी धान फसल में चले गए, जिसपर आपत्ति जताने पर किरण देवी और परिजनों ने मारपीट कर दी। वहीं दूसरी ओर बसवरिया गांव निवासी किरण देवी ने आरोप लगाया कि अपने मवेशियों को नदी किनारे चरा रही थी, तभी तेज नारायण मंडल सहित कुछ लोग वहां पहुंचे और मना करने लगे। विरोध करने पर उनके साथ गाली-ग्लौज और मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल दोनों पक्षों ...