सोनभद्र, सितम्बर 21 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी अंतर्गत पुनर्वास कालोनी में शनिवार को मवेशी चराने गई एक बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई। रविवार सुबह दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुनर्वास कालोनी निवासी 11 वर्षीय नेहा पुत्री रामअवतार शनिवार शाम करीब पांच बजे अपनी सहेलियों संग पुनर्वास कालोनी से लगभग दो किलोमीटर दूर फील्ड हास्टल की ओर बकरियां चराने गई थी। शाम को बकरियों को लेकर लौटते समय उसके पैर के नीचे सर्प ने डंस लिया। घटना के बाद नेहा ने शाम लगभग सात से आठ बजे के बीच अपनी मां को पैर में दर्द और सूजन की जानकारी दी। परिजनों ने पहले स्थानीय स्तर पर झाड़फूंक कराया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। इस...