औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के तेंदूआ गांव के पास बुधवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गिजना गांव निवासी नरेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह सूरज सुबह मवेशी चराने के लिए गांव से तेंदूआ गया था। शाम को तेज बारिश के दौरान सामुदायिक भवन के समीप वज्रपात हो गया। चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। परिवार मजदूरी कर गुजारा करता है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में...