रांची, मई 23 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सोसो गांव के पास सड़क पर खड़े मवेशी को बचाने के दौरान बाइक से गिरकर चालक की मौत हो गई। मृतक 21 वर्षीय दिनेश मुंडा सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मैनीछापर गांव का निवासी था। घटना गुरुवार की रात लगभग आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार, दिनेश बाइक से अपने एक परिचित को छोटकी गोड़ांग से छोड़कर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सोसो गांव में जलमीनार के पास सड़क पर खड़े बैल को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोस्तों ने घायल दिनेश को रिम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के लिखित आग्रह पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...