उरई, अक्टूबर 31 -- जालौन। उरई जालौन मार्ग पर गायर कट से अचानक गोवंश आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने के कारण में सवार दम्पति के साथ बेटी समेत चार लोग घायल हो गये। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना कुठौंद के ग्राम कुठौंदा निवासी आकाश सोनी 30 वर्ष, अपनी पत्नी शिवानी 28 वर्ष, बहन जया 25 वर्ष पुत्री राजेश व 6 माह की बेटी अक्षता के साथ झांसी गये थे। वह झांसी से शुक्रवार दोपहर को लग्ज़री कार से घर वापस लोट रहे थे। जैसे ही उनकी कार उरई जालौन मार्ग पर गायर कट के पास पहुंची तो कट से अचानक अन्ना मवेशी निकल आया। उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गयी। कार पलटने के कारण कार में बैठे चारों लोग घायल हो गये। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही मार्ग से निकल रहे राहगीरों की मदद से...