प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- कुंडा, संवाददाता। शीतला सप्तमी पर परिवार संग गंगा स्नान के बाद घर लौट रहे परिवार की कार सामने आया मवेशी बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें मासूम के साथ सात लोग घायल हो गए। पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाघराय थाना क्षेत्र के दवन का पुरवा कोर्रही गांव निवासी अनिल कुमार यादव कार से परिवार के साथ बुधवार को गंगा स्नान करने शृंग्वेरपुरधाम गए थे। घर लौटते समय चामुंडा गेट पंवासी गांव के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो चीख पुकार कर रहे लोगों को कार सीधी कर बाहर निकाला। कार पलटने से 35 वर्षीय कमलाकांत, उसकी 30 वर्षीय पत्नी आरती, दो वर्षीय बेटी श्रेयान्वी, 10 वर्षीय बेटा शाश्वत, 6...