गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला। जारी थाना क्षेत्र के लावा नदी में डूबने से सिंहपुर निवासी 37 वर्षीय अनूप मिंज उर्फ डब्ल्यू की मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम की है। जानकारी के अनुसार अनूप मवेशी चरा कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मवेशी लावा नदी में पानी पीने के दौरान अचानक डूबने लगा। मवेशी को बचाने के लिए अनूप नदी में कूद पड़ा,लेकिन तेज धारा में बह गया।घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और अनूप को खोजकर नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...