गंगापार, अक्टूबर 11 -- मध्य प्रदेश के जनेह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शंकरगढ़ ला रहा एक स्कूल का निजी वाहन शनिवार सुबह सामने मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। घटना से अफरातफरी मच गई। मध्य प्रदेश, रीवा जनपद के जनेह थाना क्षेत्र के गांवों से स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए शंकरगढ़ आ रहे थे। स्कूली वाहन एमपी के ही पटहट गांव के समीप पहुंचा ,उसी समय अचानक सड़क पर जानवर आ गए। मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया...