भागलपुर, जून 27 -- थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव स्थित चुटिया पोखर में गुरुवार को मवेशी लाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान मिरहट्टी, वार्ड एक निवासी डब्लू यादव के पुत्र कैलाश कुमार (16) के रूप में हुई है। मृतक के पिता डब्लू यादव ने बताया कि कैलाश गुरुवार की दोपहर मवेशी चराने के लिए निकला था। इसी क्रम में मवेशी पोखर में चले गए। जिसे निकालने के लिए कैलाश पोखर में घुस गया। पोखर काफी गहरा होने के कारण वह पानी में डूब गया। लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह डूब गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीन-चार स्थानीय लोगों की मदद से उसे पोखर से बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधिों ने सुल्तानगंज थानाध्...