अररिया, सितम्बर 19 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के इन्द्ररपुर नहर में बुधवार शाम डूबा अधेड़ डूबे पशुपालक की तलाश के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम रानीगंज। एक संवाददाता। रामपुर श्रीनगर दस आरडी नहर में बुधवार को भैंस को नहलाने के दौरान एक पशुपालक के डूबने का मामला सामने आया है। डूबे व्यक्ति की खोजबीन बुधवार की शाम से एसडीआरएफ की टीम कर रही है। लेकिन गुरुवार शाम तक डूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है। नहर में डूबेव्यक्ति मझुवा पश्चिम पंचायत के इन्द्ररपुर गांव के राजेंद्र यादव उर्फ राजा यादव है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को राजा यादव नहर में भैंस को नहला रहा था। इसी दौरान राजा यादव गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं के द्वारा गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी। इसके बाद अंचलाधिकारी शम्भू प्रसाद साह व रानीगंज ...