मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी पंचायत अंतर्गत शंकरपुर में मंगलवार को मवेशी के विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी अवधेश राय पीएचसी में इलाजरत है। उसने पुलिस को बताया कि खेत में मवेशी चले जाने पर हुए विवाद में रिश्तेदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसके सिर पर गहरा जख्म आया। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि मारपीट में जख्मी मरीज का इलाज किया गया है। उसके सिर में जख्म था।वह खतरे से बाहर है। वहीं, हत्था थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...