पाकुड़, जून 24 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छोटापहाड़पुर में दुमका पाकुड मुख्य मार्ग में मंगलवार की अहले सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो गौवंशीय पशु की मौत हो गई। घटना की सूचना गौ मालिक एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों से सहयोग राशि लेने लगे। इस दौरान जाम में लाइन बस, व्यवसायिक वाहनों सहित छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं पाकुड़ से आलुबेड़ा जा रही कोयला डंपरों को भी रोक दिया गया। इस जाम में आवागमन करने वाले छोटे वाहनों एवं राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गौवंशीय की मौत के बाद सुबह से शाम तक सड़क पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सहयोग राशि वसूला गया। इस बीच सुबह से शाम तक डंपरों को सड़क जाम जैसी परिस्थिति को झेलना पड़ा। सड़क जाम की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली। सूचना मिलते ही एसआई...