गंगापार, मार्च 20 -- इलाके के सेवईत गांव में गुरुवार को जानवर काटने की सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस तो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रही। पुलिस ने जानवर काटने वाले स्थल पर बनाई गई दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़वाया। घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। सोरांव पुलिस को सूचना मिली कि सेवईत गांव में कुछ लोग अवैध रूप से मवेशी को काटकर मांस बेचने के धंधे में लिप्त है। प्रभारी निरीक्षक राधे किशन मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर दबिश दिया। पुलिस के आने की सूचना पर मवेशी काटने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस को पटना स्थल पर खून के छीटे दिखाई पड़े। पुलिस ने मवेशी काटने वाले स्थल की बाउंड्री को जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया है। गांव के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों की मानें तो सेवईत‌...