जमुई, अप्रैल 25 -- गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर-झाझा मुख्य राज्यमार्ग पर झुन्नू बैटरी दुकान के निकट तेज रफ्तार से आ रहे मवेशियों से लदे एक ट्रक को गिद्धौर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया। जब्त ट्रक में 30 छोटे-बड़े मवेशियों के लदे थे। बताते चलें कि मवेशियों से लदा ट्रक बिहार के बक्सर जिले के चौसर से झारखंड राज्य के मधुपुर ले जाया जा रहा था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर लिया गया। वहीं इस मामले में गिद्धौर पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मवेशियों से लदा मालवाहक जो जमुई की ओर से आ रहा था जिसे मुख्य राजमार्ग के झुन्नू बैटरी मोड़ के निकट पहुंचते ही वाहन चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर भागने लगा। जिसे लेकर पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करने के क्रम वाहन पर मौजूद लोगों द्व...