जामताड़ा, मई 22 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह करमाटांड़-मधुपुर मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के रानीटांड़ मोड़ के समीप मवेशियों से भरा पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस पिकअप वैन में कुल दस मवेशी को भरकर रखा गया था। जिसमें आठ गाय व दो बछड़ा शामिल है। इनमें से कई मवेशी बीमार थे। बताया जा रहा है कि यह मवेशियों से भरा पिकअप वैन संख्या- जेएच 11 आर 3463 गिरीडीह,बैंगाबाद व मार्गोमुंडा के रास्ते से लाया जा रहा था। वाहन के मालिक की जानकारी को लेकर डीटीओ कर्यालय को भेजा गया है। इधर करमाटांड़ थाना की पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। फिलहाल मवेशियों को करमाटांड़ थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर वासुदेव मंडल, महेन्द्र मंडल,मुकेश रवानी ,धनंजय राय ,ब्रह...