हाजीपुर, जुलाई 31 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मवेशियों में होने वाले लंपी बीमारी अपना कहर बरपा रहा है। क्षेत्र के बिहारी, रहसा, रतनपुरा एवं असोई आदि गांव में दर्जनों मवेशी चंपी बीमारी के चपेट में है। बिहारी गांव निवासी पशुपालक राम दर्शन पासवान ने बताया की गाय के शरीर पर फोड़ा जैसा निकल गया है। सरकारी डॉक्टर के नहीं मिलने पर निजी डॉक्टर से इलाज करा रहे है। डॉक्टर का कहना है की यह लंपी नामक बीमारी है जो मवेशीयों के शरीर पर फोड़ा जैसा हो जाता है। इस बीमारी से मवेशी को काफी कष्ट होता है। मवेशी खाना पीना भी छोड़ देता है, समय से इलाज नहीं हुआ तो मवेशी की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया की बिहारी गांव में मवेशियों को बीमारियों से बचाव के लिए कभी सरकार द्वारा टीकाकरण नहीं कराया जाता है। न ही सरकारी पशु चिकित्सक का अता प...