गढ़वा, अक्टूबर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न हिस्सों में गाय और भैसों में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीमारी की जद में आए मवेशियों की त्वचा पर गांठ बन जाती है। मवेशियों में होने वाला यह एक संक्रामक रोग है। संक्रमित मवेशी के अंगों में सूजन होने लगता है। उनको चलने और खाने में परेशानी होने लगती है। जानवर लंगड़ा कर चलने लगता है। एक पशु को होने से अन्य पशुओं में यह जानलेवा वायरस बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। बचाव के लिए विभाग के पास टीका भी नहीं है। लंपी वायरस की चपेट में आने से घाव होने से पशुओं के इलाज में बड़ी परेशानी होती है। उसके इलाज के लिए एलोपैथ में कोई मुकम्मल इलाज नहीं है। कुछ लोग दूसरी पैथी की दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं। बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कारगर माना जाता है, लेकिन जिले में वायरस से बचाव के लिए टीकाकर...