बेगुसराय, जुलाई 17 -- बछवाड़ा। दुधारू नस्ल की मवेशियों में लंपी रोग से बचाव के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम श्रेणी के पशु अस्पताल में गुरुवार को पशु चिकित्सकों की टीम ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में कुल 27 हजार मवेशियों का लंपी रोग से बचाव के लिए 30 जुलाई तक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर जिला पार्षद मनमोहन महतो, टीकाकरण अभियान के नॉडल प्रभारी डॉ कुंदन कृष्णन, मोबाइल यूनिट के चिकित्सक डॉ गौरव सिंह, एमवीयू सहायक प्रवीण कुमार व टीकाकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...