धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, संवाददाता देश के कई राज्यों में मवेशियों को गंभीर रूप से बीमार करने वाला लंपी वायरस झारखंड में भी धीरे-धीरे फैल रहा है। इसे देखते हुए मवेशियों की निगरानी पशुपालन विभाग ने शुरू कर दी है। धनबाद में भी सभी पशु चिकित्सकों और पशुपालकों को इस वायरस की जानकारी दी जा रही है। धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में गायों में लंपी स्किन बीमारी का मामला सामने आ रहा है। पशुपालक गायों का इलाज करा रहे हैं, जिससे समय रहते गायों को बीमारी से बचाया जा सके। फिलहाल बकरियों में होने वाले पॉक्स के बाद लगाई जाने वाली गोट पॉक्स वैक्सीन गायों को लगाई जा रही है। इस रोग से बचाव के लिए पशुओं को प्रतिबंधात्मक टीका अवश्य लगवाएं। पशुपालक अपने मवेशियों में लंपी स्किन डिसीज के लक्षण दिखाई देने पर निकटतम पशु औषधालय/पशु चिकित्सालय से तत्काल संपर्क कर उपचा...