फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 21 -- शमसाबाद, संवाददाता। रोशनाबाद में मवेशियों में खुरपका, मुंहपका के रोग फैल रहे है। इससे पशुपालक चिंतित हो रहे हैं। पशुपालन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर पशुपालकों को दवायें बांटी और मवेशियों के आस पास सफाई सही रखने की सलाह दी। क्षेत्र में काफी दिनों से पशुपालकों की चिंता बढ़ी है। क्योंकि दर्जनों मवेशियां में खुरपका, मुंहपका की समस्या आ गयी है। ऐसे में कई मवेशियेां ने खाना पीना भी बंद कर दिया है। इसको लेकर पूर्व में ही पशुपालन विभाग को शिकायत की गयी थी। टीम लंबे समय बाद यहां पर सक्रिय हुयी। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ.सुधीर ने टीम के साथ गांव में पहुंचकर पशुपालकों को मवेशियों के लिए दवायें प्रदान कीं। प्रधान स्वदेश ने बताया कि रोशनाबाद के पशु अस्पताल में अक्सर ताला लटका रहता है। ऐसे में क्षेत्र के पशुपालक परेशा...