भभुआ, जुलाई 17 -- खेत-बधार में धान की फसल रोपे जाने व जलजमाव से नहीं मिल रहा चारा गर्मी में पहाड़ी क्षेत्र के पशुपालक चारा-पानी की तलाश में आते हैं रामपुर (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मैदानी भाग के पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में रवाना होने लगे हैं। क्योंकि खेतों में धान की रोपनी की जा रही है। हर ओर जलजमाव है। ऐसे में मवेशियों को खाने के लिए हरा चारा नहीं मिल रहा है। जबकि पहाड़ी क्षेत्र में हरा चारा और पशुपालकों को रात काटने के लिए चट्टान के नीचे, खोह या गुफा में जगह मिल जाती है। हालांकि जब गर्मी शुरू होती है, तब पहाड़ी क्षेत्र के पशुपालक चारा और पानी की तलाश में मैदानी भाग में आते हैं। जब बारिश शुरू होती है तब वह मवेशियों को लेकर अपने घर लौटते हैं। सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर पथ में करौंदा गांव के पास मिले महुअत क...