कोडरमा, सितम्बर 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर जयनगर थाना क्षेत्र से महज कुछ दूर आगे गुरुवार रात करीब आठ बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। ट्रक जो गिरिडीह जिले के माधोपुर से गिट्टी लोड कर बिहार जा रहा था, अचानक सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण खो बैठा और ट्रक नाले में जा गिरा। सौभाग्य से इस घटना में चालक व खलासी दोनों सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से पशुपालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने पुनः मांग की है कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन शीघ्र कदम उठाए।

हिंद...