चित्रकूट, नवम्बर 17 -- मुख्यालय कर्वी से सटे तरौहां गांव में दरवाजे के पास बेहोशी की हालत में पड़ी मिली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मवेशियों को चारा डालने के दौरान सर्पदंश की आशंका जताई है। तरौंहा निवासी मिजाजी की 11 वर्षीया बेटी लक्ष्मी बीती शाम करीब पांच बजे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में दरवाजे के पास बेहोशी की हालत में परिजनों को पड़ी मिली। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी के चचेरे भाई राजा ने अस्पताल में डाक्टरों पर सही तरीके से इलाज न करने का आरोप लगाया। मृतका के पिता मिजाजी ने बताया कि धान कटाई का काम चल रहा है। पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से ...