भभुआ, जुलाई 14 -- अरहर, सरसो, चना, मटर, मसूर, खेसारी, मक्का की खेती नहीं कर पाते हैं किसान पलायन करते हैं तो मवेशियों के पीछे लगाते हैं दौड़, लौटने पर हो जाते हैं बेफिक्र (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। पशुपालकों द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। मना करने पर पशुपालक उन्हें झिड़किया सुनाते हैं। अधौरा के किसान कन्हैया यादव, जुल्फीकार मियां, सूरज साह बताते हैं कि बरसात के दिनों में मवेशियों के पैर पानी भरे खेत में धंसते हैं। इसलिए वह धान की खेती चिंतामुक्त होकर कर लेते हैं। लेकिन, ठंड के मौसम में अरहर, सरसो, चना, मटर, मसूर, खेसारी, मक्का की खेती नहीं कर पाते हैं। बड़गांव खुर्द के बबन सिंह, राजकुमार खरवार, बड़गांव कला के पारस यादव, दिलमोहन खरवार आदि किसानों ने बताया कि जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या ज्यादा ह...