गढ़वा, जून 16 -- मझिआंव। थाना अंतर्गत बूढ़ीखांड़ गांव के समीप रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस ने सात मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया हे। पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षण तपेश कुमार व सशस्त्र बलों की ओर से वाहन चेकिंग की जा रही थी। उसी क्रम में पिकअप की जांच की गई। पिकअप में प्रतिबंधित मवेशियों को बेतरतीब तरीके से ले जाया जा रहा था। उसके बाद चालक बूढ़ीखांड़ निवासी गौतम कुमार व अधौरा गांव निवासी शबील खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया गया कि मवेशियों को औरंगाबाद ले जाया जा रहा था। मौके पर से अंधेरा का फायदा उठाते हुए औरंगाबाद के बारूण गांव निवासी पप्पू अंसारी भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी...