प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- प्रतापगढ़। लालगंज नगर पंचायत में गोसेवक अजय प्रताप सिंह ने रविवार को शहर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता में मवेशियों के संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से एक बीडीओ की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र से प्रधान प्रतिनिधि ने दो बड़े गोशाला के संचालन में करोड़ों का गबन किया है। शासन में शिकायत और आरटीआई से मिली जानकारी में पशुपालन विभाग के अफसरों ने ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि कथित प्रधान प्रतिनिधि ने अपने मित्र के नाम की फर्म पर 10 नवंबर 2023 से 4 मार्च 2024 के मध्य भूसा, चोकर आदि की आपूर्ति करने में सात करोड़ रुपये के बजट में गोलमाल किया है। अब आरोपी को संरक्षण देने में एक राजनीतिक दल के एक पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायक भी अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।

ह...