दुमका, फरवरी 12 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका शहर के खूंटा बांध से कृषि विज्ञान केंद्र जाने वाली सड़क में मृत मवेशियों व कुत्तों के शव को फेंक देने से आसपास के लोग काफी परेशान है। दुर्गंद से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को गंदगी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुत्ते से लेकर बड़ी-बड़ी गाय, बछड़े के शव को लाकर रात के अंधेरे में सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है। जिससे यहां आसपास रहने वाले मुहल्ले के लोगों के लिये परेशानी का शबब बनता जा रहा है। रविवार के सुबह जैसे ही मॉर्निंग वॉक करने लोग निकले तो पाया कि कृषि विज्ञान केंद्र के पास ही गाय के बड़े बछड़े का शव सड़क पर ही लाकर फेंक दिया गया है। इससे प्रभात नगर, शास्त्री नगर, मोरटंगा आने जाने वाले एवं वहां वास करने वाले लोग काफी आक्रोशित हैं। प्रभात नगरवासी अखिलेश झा...