जमुई, फरवरी 25 -- झााझा । निज संवाददाता मवेशियों द्वारा खेत चरने का विरोध किए जाने पर मारपीट व छिनतई के आरोप का एक मामला सामने आया है। मामला झाझा थाना के कठबजरा गांव का है। इस क्रम में आवेदिका अनिता देवी ने गांव के ही गौतम व कांग्रेस यादव,विशाल कुमार,रिखिया देवी,राज कु.यादव व अंजनि कुमारी को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते शनिवार को आरोपित लाठी,डंडा,रॉड से मारपीट करते हुए बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया था। जान बचाकर घर भागने पर घर पर पत्थरबाजी की तथा उसके गले की सोने की ताबिज व लॉकेट ले लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...