बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील क्षेत्र में फसलों को बचाने के लिए किसानों की रातों की नीद हराम है। अन्ना मवेशियों व नीलगायों के खेतों में स्वच्छंद विचरण किए जाने को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहा है। किसानों को किसी भी प्रकार की निजात नहीं मिल रही है। खेतों पर महंगे बीज, महंगी खाद के साथ-साथ प्राइवेट ट्यूबवेलों को मुंहमांगी सिंचाई देकर खेतों में फसलों तो तैयार कर ली लेकिन सुरक्षित रख पाना अब कठिन हो रहा है। किसानों का दंश है कि बोआई के बाद से मड़ाई तक का खर्च जोड़ा जाए तो मेहनत नहीं लौट रही। ऐेसे में खेत में अन्ना मवेशियों के बेरोकटोक आने से बोई गई फसले पल भर में जंगली जानवर तथा अन्ना मवेशी सफाचट कर रहे हैं। बेसहारा किसान हाथ में हाथ रखे बैठा रहता है। खप्टिहाकला निवासी किसान अंकित, अलोना के शिवनरेश, साडी के रामपाल,खैरेई निवा...